BREAKING : प्यारे हाथी ने युवती को पटककर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत…

सूरजपुर। जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां हाथी ने एक युवती को पटककर मार डाला है. जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय युवती बकरी चराने जंगल गयी हुई थी. इस दौरान युवती को हाथी ने मार डाला। बताया जा रहा है कि यह घटना सूरजपुर जिले के घुई जंगल का है. वन अमला मौके पर पहुच जांच में जुटा। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल। READ MORE: सूरजपुर में हाथी ने इस नेता को कुचलकर मार डाला, 3 दिन बाद जंगल में मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर के घुई वन रेंज में एक हाथी ने 20 वर्षीय युवती की पटककर जान ले ली है। घुई गांव की 20 वर्षीय युवती मानकुंवर अपनी बहन के साथ सुबह बकरी चराने के लिए जंगल में गई हुई थी. इसी दौरान एक हाथी से दोनों बहनों का सामना हो गया. इसी बीच मानकुंवर नाम की युवती को प्यारे हाथी ने पटककर मार डाला। वही दूसरी बहन ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। जहां घटना की सूचना मिलने पर वन अमला और पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुच कर जांच में जुट गई है. गौरतलब है कि घुई वन परिक्षेत्र में 35 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. ऐसे में युवती के मौत से पूरे इलाके में ही दहशत का आलम है.
बता दें कि सरगुजा वन वृत्त के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में स्वच्छंद विचरण करने वाले प्यारे हाथी पर सेटेलाइट कालर आइडी लगाया गया था.