बेमेतरा- बेमेतरा जिले के नवागढ़ से एक ऐसी खबर सामने आ रही है. जहाँ 8 दिनों से एक छात्र लापता था. जिसके बाद पुलिस छात्र की तलाश कर रही थी. लेकिन अब छात्र का शव आखिर नादघाट नदी में मिला है।
बीते दिनों नवागढ़ से लापता 14 वर्षीय लड़के की लाश शिवनाथ नदी में मिलने की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस मामले की जाँच कर रही है. वही इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक नादघाट नदी तक कैसे पहुंचा!जिस पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी।
बता दें कि पहली नजर में देखने पर शव तीन-चार दिन से पानी में डूबा रहा माना जा रहा था। पानी में शव खराब हो चुका था। पहने कपड़ों के आधार पर बालक की पहचान की गई। फिलहाल लड़का नदी में कैसे गया कुछ भी कहा पाना मुमकिन नही है.पुलिस जांच में जुटी है.