BREAKING : सौरव गांगुली की छुट्टी, रोजर बिन्नी बने BCCI के नए अध्यक्ष
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद से पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की विदाई हो गई है। अब BCCI के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) बन गए हैं। रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं। यह फैसला मंगलवार को हुई बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में लिया गया।
बता दें कि रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने हैं। इससे पहले सौरव गांगुली 2019 से यह पद संभाल रहे थे। कुछ समय पहले गांगली के ही कार्यकाल को बढ़ाये जाने की उम्मीदें जताई जा रही थीं लेकिन कुछ ही दिनों में समीकरण बदल गए और सौरव गांगुली की विदाई हो गई।
67 वर्ष के रोजर बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे। उनके अलावा किसी ने नामांकन नहीं किया था। ऐसे में रोजर बिन्नी को निर्विरोध बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना गया है। पदाधिकारियों का यह चुनाव सिर्फ एक औपचारिकता ही थी, क्योंकि इनका निर्विरोध चुना जाना तय था।
रोजर बिन्नी कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। मगर अब बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही वह इस पद को छोड़ देंगे। बिन्नी अपने जमाने के मिडियम पेस बॉलर रहे हैं। उन्होंने 1983 के वर्ल्ड कप में 8 मैच खेले थे, जिसमें सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए थे।
रोजर बिन्नी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
रोजर बिन्नी ने 1979-87 के दौरान भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया। उन्होंने साल 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। बिन्नी ने टेस्ट करियर में 3.63 के औसत से 47 विकेट लिए। वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 29.35 के एवरेज से 77 विकेट दर्ज हैं। रोजर बिन्नी बल्ले से भी काफी योगदान देने में माहिर थे। उनके नाम पर टेस्ट में 830 और वनडे इंटरनेशनल में 629 रन दर्ज हैं।