
रायपुर- रायपुर स्थित राजीव भवन में आज कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से आयोजित की.रविन्द्र चौबे और ताम्रध्वज साहू ने झीरम न्यायिक जांच मामले में पत्रकारों से बातचीत की.
उन्होंने कहा कि “न्यायिक जांच आयोग में दो और नए सदस्य की नियुक्ति से डॉ रमन सिंह क्यों भयाक्रांत है. हम चाहते है कि झीरम का सच सामने आए. झीरम के बाद और भी कई घटनाएं हुई. उसके भी जिम्मेदार रमन है”
वही उन्होंने आगे कहा कि आयोग ने खुद कहा कि जांच अभी अधूरी है.सारकेगुड़ा और एड्समेटा मामले में भी सरकार को रिपोर्ट सौंपा गया.झीरम मामले में ऐसा क्यों नही किया गया.6 नवंबर को रिपोर्ट राजभवन को सौंपा जाता है,6 दिन बाद 11 नवंबर सरकार को भेजा जाता है.हमने झीरम में वरिष्ठ नेताओं के साथ 32 लोगो को खोया है. हमे इसकी पीड़ा है.
उन्होंने आगे कहा कि रमन को जांच से क्यों डर है. जांच को रोकना का प्रयास क्यों किया जा रहा है.इस मामले में डॉ रमन पर कलंक लगा हुआ है.हम चाहते है इस हत्याकांड की जांच सही तरीके से हो.हमने रिपोर्ट राजभवन को वापस लौटा दिया है.