Uncategorized
BREAKING: राहुल गांधी सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य और वधु ख्याति को आर्शीवाद देने पहुंचे, सीएम के शादी की सालगिरह पर काटा केक, देखिये खास पलों की तस्वीरें

रायपुर। रायपुर दौरे में कार्यक्रम दो घंटे लेट हो जाने के बाद भी कांग्रेस के शीर्ष नेता और सांसद राहुल गांधी मुख्यमत्री भूपेश बघेल के बेट और होने वाली बहू को आर्शीवाद देना नहीं भूले। साइंस कॉलेज कार्यक्रम स्थल से एयरपोर्ट लौटने के दौरान वे वीआईपी रोड स्थित हॉटल पहुचे, जहां शादी की तैयारी शुरू हो गई है। वर-वधु के साथ राहुल ने फोटो खिंचवाई। हॉटल में वे करीब 10 मिनट रुके। चैतन्य और ख्याति की 6 फरवरी को शादी है।
देखिए आर्शीवाद देते फोटो-
दो अवसर थे और एक हमारे विशिष्ट अतिथि.
एक हमारी वैवाहिक वर्षगाँठ
और
दूसरा बेटे के विवाह की तैयारी.आपका आभार @RahulGandhi जी. pic.twitter.com/1MmKdDVCgB
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 3, 2022