रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान गरीबों को नहीं मिलने और मंत्री के जवाब से असंतुष्ट बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉक आउट किया।
बता दें, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने प्रश्नकाल के दौरान गरीबों को आवास नहीं मिलने का मामला उठाया था। विधानसभा में पंचायत मंत्री की ओर से जवाब देते हुए मंत्री मो.अकबर ने कहा कि राज्य सरकार श्रृण लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना का राज्यांश देना चाह रही थी लेकिन केंद्र सरकार ने उसमें अडंगा लगा दिया। जिसकी वजह से लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका। जिसके बाद मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया।
वहीं विधानसभा में प्रदेश में जेम पोर्टल से खरीदी को लेकर सदन में आधे घंटे की चर्चा होगी। उद्योग मंत्री कवासी लकमा द्वारा सदन में जवाब नहीं दिए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने की व्यवस्था, मंत्री ने प्रश्न के जवाब में कहा था कि जानकारी एकत्रित की जा रही है।