Breaking News : फैक्ट्री में बड़ा हादसा, बॉयलर फटने से 8 मजदूरों की मौत, CM ने जताया दुख
हापुड़। जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण आठ मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना में काफी संख्या में लोगों के घायल होने की आशंका है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई हैं। इस वक्त राहत और बचाव कार्य जारी है।
वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हापुड़ में बॉयलर फटने से लगी आग में हुई 8 मजदूरों की मृत्यु पर गहरा दुख जताया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं, मुख्यमंत्री ने आईजी और कमिश्नर समेत सभी आलाधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
यह हादसा उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले का है। वहीं, सीएम योगी के आदेश के बाद मेरठ आईजी प्रवीण कुमार और हापुड़ डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।