
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बाइक में आग लगने का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां बाइक में आग लगती है तो उस पर फौरन पानी डालकर उसे बुझाने का प्रयास किया जाता है लेकिन वही युवक को किसी के द्वारा कहा जाता है कि गाड़ी की टंकी खोल दो जिसके बाद वह जैसे ही गाड़ी की टंकी खोलता है तो जोरदार ब्लास्ट हो जाता है. और इस ब्लास्ट में 2 लोग बुरी तरह से झुलस जाते हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो मुंबई से सटे नालासोपारा का है। यह हादसा सिल्क सेंटर के सामने वाले नाके पर हुआ है। ये घटना 13 अप्रैल की बताई जा रही है। जहां अचानक बाइक में आग लग जाती है। दरअसल, यहां एक लड़का बाइक के बैटरी वाले हिस्से में लगी आग को पानी से बुझा रहा था कि तभी अचानक से बाइक में एक जोरदार धमाका हुआ और बाइक में आग लग गई। इस हादसे में 2 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ध्यान दें, गर्मी का मौसम है। इस भीषण गर्मी में वाहन में पेट्रोल डलवाते समय पेट्रोल टंकी को थोड़ा खाली जरूर रखना चाहिए। साथ ही गर्मी में वाहनों में आग लगने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ जाती हैं। लोगों को सावधानी के साथ वाहन में यात्रा करने की सलाह दी जाती है।