BREAKING : ब्लेड से हमला और मारपीट मामले में नाबालिग और 3 महिला गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में लेडी गैंग द्वारा ब्लेड से हमला करने का मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक नाबालिग और 3 महिला आरोपी गिरफ्तार गए हैं. बता दें लेडी गैंग ने दो युवतियों पर ब्लेड से हमला किया था। जिसमें हिस्ट्रीशीटर मुस्कान रात्रे ने पुराने विवाद में दो युवतियों को ब्लेड मारकर घायल कर दिया। हमले में अंजली राणे और उसकी रिश्तेदार को गाल और सीने में चोटे आई है। यह पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने मामले में आरोपी मुस्कान रात्रे, मीरा रात्रे, रोशनी रात्रे और सुनीता रक्सेल के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
प्रार्थिया अंजली राणे के द्वारा थाना मौधापारा में मुश्कान रात्रे,मीरा रात्रे,सुनीता रकसेल और नाबालिग बालिका के द्वारा पुराने विवाद पर गाली गलौज और मारपीट कर ब्लेड से प्रार्थिया और अन्य पर वार किया गया था. जिस पर थाना मौदहापारा थाने में आईपीसी की धारा 294,323,324 ,506,34 के तहत मामला दर्ज किया गया था । प्रकरण के तीन आरोपिया और एक नाबालिग बालिका को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है.