BREAKING: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठनात्मक स्तर पर व्यापक फेरबदल, सुशील आनंद शुक्ला को संचार विभाग की कमान
रायपुर- कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई में संगठनात्मक स्तर पर व्यापक परिवर्तन हुए है। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई में चार उपाध्यक्ष और तीन महासचिव सहित चार जिलों के जिलाध्यक्ष और संचार विभाग के अध्यक्ष को बदल दिया है।
पार्टी के प्रभारी महासचिव के.सी.वेणुगोपाल की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य कांग्रेस के संचार विभाग की जिम्मेदारी मौजूदा प्रमुख प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला को दी गई है जबकि पार्टी ने अपने चार उपाध्यक्षों को भी बदल दिया है।
पार्टी उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन की जगह अरूण सिंहानिया, अटल श्रीवास्तव की जगह पीआर खूंटे, भानुप्रताप सिंह की जगह अंबिका मरकाम और पद्मा मनहर की जगह वाणी राव को उपाध्यक्ष बनाया है। इसी तरह महासचिव द्वारिका प्रसाद यादव की जगह वासुदेव यादव, उत्तम वासुदेव की जगह अमरजीत चावला तथा पंकज शर्मा की जगह सुमित्रा धृतलहरे को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
फेरबदल में चार जिलों के जिलाध्यक्ष भी प्रभावित हुए है। भिलाई शहर की जिम्मेदारी मुकेश चन्द्राकर, कोरबा ग्रामीण की जिम्मेदारी सुरेन्द्र जायसवाल, बिलासपुर शहर की जिम्मेदारी विजय पांडे तथा जांजगीर-चांपा की जिम्मेदारी राघवेन्द्र सिंह को दी गई है।