
कबीरधाम- कबीरधाम में बोड़ला थाना अंतर्गत पालक के पास अचानक भैसो से भरा ट्रक पलट गया. मौके पर ड्राइवर कंडेक्टर फरार हो गये है.
जबलपुर की ओर तेज गति से जा रहा ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया. कई पशुओं की हुई मौत हो गई है.पशु तस्करी कर ले जाया जा रहा था. बोड़ला पुलिस मौके में पहुँच कर ट्रक में फसे भैसों को निकाला है.पुलिस जांच में जुटी है.