BREAKING: रायपुर पुलिस एक्शन में, 24 घंटे में नशे के खिलाफ तीसरी बड़ी कार्रवाई, 25 लाख का हुक्का सहित सामग्री जब्त
रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस हुक्का(hookah) के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. जहां राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के पीआर कॉलोनी में पुलिस ने दबिश दी है. पुलिस ने यहाँ से विमल जैन (54 वर्ष) के पास से करीब 25 लाख रुपए का हुक्का और अन्य सामग्री जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी विमल जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि 24 घंटे में नशे के खिलाफ राजधानी पुलिस की आज यह लगातार तीसरी कार्रवाई है. राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से हुक्के से संबंधित सामान के गोदाम में पुलिस ने दबिश दी. जहां भारी मात्रा में हुक्का पॉट, पाइप समेत फ्लेवर जब्त किया गया.
आज पुलिस इससे पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजातालाब स्थित मकान में छापेमार कार्रवाई की. जिसमे पुलिस ने बॉबी उर्फ सोहेल अहसान को गिरफ्तार किया है. उसके पास से करीब 4 लाख रुपए का हुक्का पॉट, फेल्वर्स सहित अन्य जब्त किया है. आरोपी के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
इसके साथ ही पुलिस ने शंकर नगर के राजीव नगर इलाके से करीब 50 लाख का हुक्का व अन्य सामग्री जब्त किया. पुइस मामले में भी पुलिस ने कोटपा एक्ट तहत कार्रवाई कर कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हुक्का को लेकर सख्त निर्देश के बाद पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.