Uncategorized
BREAKING : राज्यसभा में डॉ. राकेश गुप्ता को भेजने की IMA ने की मांग, सोनिया गांधी और सीएम भूपेश बघेल को लिखा पत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा जाने के लिए दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब प्रत्याशियों की लाइन में कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और स्टेट हॉस्पिटल बोर्ड के चेयरमेन डॉ. राकेश गुप्ता का भी नाम आ गया है। दरअसल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉ. राकेश गुप्ता को राज्यसभा भेजने की मांग उठाई है। इसकी पुष्टि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने की है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास अग्रवाल के मुताबिक डॉ. राकेश गुप्ता को राज्यसभा भेजने के लिए कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है।