BREAKING : चलती ट्रेन में युवती से छेड़छाड़, ITBP का जवान गिरफ्तार

रायपुर। चलती ट्रेन में अकेली युवती से छेड़छाड़ करने वाला ITBP का जवान गिरफ्तार। जानकरी के अनुसार, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की एसी बोगी B-3 में अकेली युवती हबीबगंज से रायपुर तक का सफर कर रही थी। इसी दौरान युवती छेड़छाड़ का शिकार हुई। जिसकी शिकायत पर रायपुर जीआरपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छेड़छाड़ करने वाले ITBP के जवान को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा कि आरोपी भूपेंद्र सिंह कोंडागांव में ITBP की 41 वीं बटालियन में तैनात है।
मिली जानकारी के अनुसार, 24 अगस्त को ट्रेन नंबर 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कोच नंबर 203 बर्थ नंबर 48 में कमलापति भोपाल स्टेशन से रायपुर के लिए सफर करती आई पीड़िता के साथ उसी बोगी के बर्थ नंबर 53 में भोपाल से रायपुर सफर कर रहे आईटीबीपी के जवान भूपेंद्र सिंह पिता मोती सिंह उम्र (41 वर्ष) निवासी ग्राम ईडा, उत्तराखंड और हाल पता 41 बटालियन कोंडागांव द्वारा छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसका पीड़िता द्वारा उसका विरोध करने पर आरोपी पीड़िता को मां बहन की गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने इसकी जानकरी अपने पिता को दी और उसके पिता ने पुलिस में शिकायत की। वहीं मामले की शिकायत पर ट्रेन आने कि पहले जीआरपी थाना रायपुर के स्टाफ ने कोच के पास जाकर ट्रेन आते ही आरोपी को अपने कब्जे में लेकर पीड़िता की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।