छत्तीसगढ़
Breaking : सीएम के दौरे के अगले ही दिन हटाये गये गरियाबंद डीईओ, आदेश जारी…
गरियाबंद। गरियाबंद डीईओ को हटा कर उन्हें डीपीआई भेज दिया गया है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मिली शिकायतों के बाद गरियाबंद डीईओ करमन खाटकर को हटाने का आदेश दियाग गया है। वहीं रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक संचालक डीएस चौहान को गरियाबंद का नया डीईओ बनाया गया है।