Uncategorized
BREAKING : छत्तीसगढ़ में ED फिर से सक्रिय, इन बड़े कारोबारियों को भेजा समन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक बार फिर से सक्रिय हो गई है। प्रदेश के बड़े कारोबारी ईडी के निशाने पर हैं। ईडी ने इस बार हीरा ग्रुप के सिद्धार्थ अग्रवाल, महावीर कोलवाशरी के विक्की जैन और हिन्द एनर्जी के राजीव अग्रवाल को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है।
बता दें कि महावीर कोलवाशरी और हिन्द एनर्जी बड़े कोलवासरी का संचालन करते हैं। जिन पर शिंकजा कसते हुए ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि ईडी आगे और भी कारोबारियों पर शिकंजा कस सकती है। बताया जा रहा है कि कोयला कोरोबारी सूर्यकांत तिवारी के इन कारोबारियों के साथ गहरे संबंध हैं।