
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफा से सियासत गरमा गई है। कांग्रेस विधायक उनके द्वारा लगाए गए आरोपों से खफा हैं और सारे विधायकों ने उनपर कार्रवाई की मांग कांग्रेस के हाईकमान से कर दी है।
कांग्रेस विधायक दल के 61 विधायकों ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। सीएम आवास में संपन्न हुई विधायक दल की बैठक में विधायकों ने टीएस सिंहदेव द्वारा पंचायत विभाग से इस्तीफे से संबंधित पत्र वायरल करने पर गंभीर आपत्ति जताते हुए, उनके कृत्य को गंभीर अनुशासनहीनता करार दिया और कार्रवाई की मांग की। राज्य सरकार के प्रवक्ता और प्रदेश के कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे ने स्वीकार किया कि अधिकांश विधायकों ने कार्रवाई की मांग की है। रविन्द्र चौबे का कहना है कि टीएस सिंहदेव द्वारा पत्र में जिस तरह की भाषा का उपयोग किया गया है वो गंभीर आपत्तिजनक है और इससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान होगा।