BREAKING : CM उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, बोले- मैं इस्तीफ़ा देने तैयार हूं…

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के जरिये बड़ा बयान दिया है। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर एक भी विधायक उन्हें बतौर मुख्यमंत्री देखने को तैयार नहीं है, तो वे इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आज भी शिवसेना हिंदुत्व वाली पार्टी ही है।
उद्धव ठाकरे ने कहा है कि मैं इस्तीफ़ा देने तैयार हूं, मेरी कोई मजबूरी नहीं है। मैं किसी पर निर्भर नहीं हूं। बीजेपी मुझे लगातार बुरा भला कह रही है। मुख्यमंत्री कहने के लायक नहीं कह रही है। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कहती है तो मैं इस्तीफ़ा देने के लिए तैयार हूं। सीएम ने अपने संबोधन में इस बात पर भी जोर दिया कि अगर वे इस्तीफा दे भी देते हैं, वे अपनी जगह किसी शिवसैनिक को बतौर मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं।
उनका कहना है कि मेरी जगह कोई शिवसेना का मुख्यमंत्री बनेगा तो मुझे ख़ुशी होगी। जो नाराज विधायक हैं वो आएं और बात करें। मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए तैयार हूं। यह मेरा नाटक नहीं है….मैं आपके साथ आने तैयार हूं….संख्या किसके पास कितनी है इससे मुझे मतलब नहीं। जिसके पास संख्या होती है वो जीतता है।
वहीं उद्धव ठाकरे ने इशारों में एकनाथ शिंदे पर भी निशाना साधा। सीएम ठाकरे ने कुल्हाड़ी और पेड़ की कहानी का जिक्र करते हुए बागी विधायक पर तंज कसा, कहा- वे तो कभी सीएम नहीं बनना चाहते थे। उनके पास ऐसा कोई अनुभव नहीं था। लेकिन शरद पवार, सोनिया गांधी जैसे बड़े नेताओं ने उन पर भरोसा जताया था….