
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देर रात देश की राजधानी दिल्ली से वापस रायपुर एयरपोर्ट पहुँचे। सीएम बघेल दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद लौटे हैं. केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के उसना चावल नहीं खरीदने को लेकर सवाल किए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राइस मिलरों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है.
वहीं झीरम कांड की न्यायिक जाँच रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि “झीरम न्यायिक जाँच की यह रिपोर्ट सरकार के पास आ चुकी है, पर उसे सार्वजनिक नहीं करेंगे क्योंकि यह जाँच अधूरी है”
सीएम बघेल ने डॉ रमन सिंह के बयान को लेकर कहा कि “आयोग के सचिव का पत्र है जिसमें जाँच अधूरी होने का लेख है, मैंने विधि विभाग से सलाह माँगी और उस अनुरुप आगे कार्यवाही की गई, इसमें न्यायालय का अपमान कहाँ से हो गया.” बता दें कि पूर्व सीएम रमन सिंह ने बयान में नई जाँच को न्यायालय का अपमान बताया था.
रायपुर लौटे ही सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि सोनिया गांधी जी से सौजन्य भेंट हुई. बहुत दिनों से उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी और मैंने निवेदन किया था कि मिलने का समय दिया जाए, तो आज सौजन्य मुलाकात हुई. जिसमें करीब 40 मिनट तक चर्चा चली. इस बातचीत में देश- प्रदेश की राजनीति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. यह काफी अच्छी मुलाकात रही. इसके साथ ही सीएम बघेल ने बताया कि प्रियंका गांधी से भी बातचीत हुई. जिसमें उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई.
सीएम ने केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ से उसना चावल की खरीदी बंद करने के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के निर्णय से राइस मिलरों और छत्तीसगढ़ को नुकसान होगा।
वही मुख्यमंत्री ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत के विवादित बयान को लेकर कहा कि यह तो सीधा-सीधा उन महापुरुषों की निंदा है. जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी. अंग्रेजों के लाठी और गोली खाए और उन महान विभूतियों का यह अपमान है. कंगना राणावत कहती है कि आजादी भीख में मिली थी इससे ज्यादा शर्मनाक बात और कुछ नहीं हो सकता उसे देश से माफी मांगना चाहिए।