BREAKING : सीएम बघेल ने नायब तहसीलदार को किया सस्पेंड, जाति प्रमाण पत्र में लापरवाही बरतने का आरोप
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जाति प्रमाण पत्र में देरी की शिकायत पर जशपुर के बागबहार के नायब तहसीलदार उदय राज सिंह को सस्पेंड कर दिया है। पत्थलगांव विधानसभा में भेंट मुलाकात के दौरान सीएम के सामने यह शिकायत आई। जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सरगुजा संभाग के जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए गए हुए हैं। जहां मुख्यमंत्री कांसाबेल विकासखंड के ग्राम बटईकेला और पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम बागबहार में आम जनता से भेंट मुलाकात करने के बाद पत्थलगांव पहुंचेंगे और वहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करेंगे तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम पत्थलगांव में करेंगे और इस दौरान वे विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे।