Uncategorized
BREAKING : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज उनके निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में भूपेश कैबिनेट के सारे मंत्री मौजूद हैं।
इस बैठक में सबकी नजर ट्रांसफर पर बैन हटाने के फैसले को लेकर है। ट्रांसफर पर पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से बैन है और कर्मचारी-अधिकारियों के साथ-साथ मंत्री व कांग्रेस के नेता भी इंतजार में हैं। संभव है कि सरकार कैबिनेट में इस पर फैसला कर सकती है।
दरअसल, बीते तीन सालों से ट्रांसफर पर बैन लगा हुआ है। जिसकी वजह से एक ही स्थान पर डटे हुए हैं। कोरोना का असर कम होने के साथ अब कर्मचारी ट्वीट कर भूपेश कैबिनेट में इस संबंध में फैसला लिए जाने की गुहार लगा रहे हैं। साथ ही गोधन न्याय योजना की राशि अंतरण एवं राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना अंतर्गत स्व-सहायता समूह सदस्यों को अनुदान अंतरण करेंगे।