
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक पुराने मामले में कोर्ट में सरेंडर कर दिया। समर्पण करने के बाद उन्हें अदालत से जमानत मिल गई है। कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन मामले में पुलिस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। कोर्ट ने उनको तलब किया था।
बघेल के खिलाफ यह मामला उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान कोरोना नियमों का उल्लंघन करने का है। पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दिया है। इसके बाद कोर्ट ने बघेल को तबल किया था। बघेल सोमवार को अपने वकीलों के साथ गौतमबुद्ध नगर जिला कोर्ट पहुंचे और पहले सरेंडर आवेदन और फिर जमानत अर्जी पेश की। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद बघेल को जमानत दे दिया।