रायपुर। प्रदेश भर में बीजेपी ने राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। रायपुर में भाजपाई तपती गर्मी में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकले लेकिन पुलिस की कड़ी सुरक्षा की वजह से वो सीएम हाउस का घेराव करने में असफल रहे। वहीं बीजेपी ने जेल भरो आंदोलन कर सीएम का पुतला दहन किया। इस दौरान पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित भाजपा नेताओं ने अपना रौद्र रूप दिखाया। वहीं बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए विवादित बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेसियों को निकम्मा और नामर्द कहा है।
पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कांग्रेस बताए न ये कानून कहां है। खाली कांग्रेस के लोग निकम्मे हैं, नामर्द है। जरा ऐसे कानून की कॉपी लेकर आए कौन से राज्य में लागू है। इसके साथ ही बृजमोहन ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य अलग क्यों बनाया गया है जो कानून दूसरे राज्यों में है वो छत्तीसगढ़ में लागू होंगे। छत्तीसगढ़ के अन्य राज्यों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बन रहे तो यहां क्यों नहीं बन रहे हैं, घर घर में नल लगाई जा रही है यहां क्यों नहीं लग रही है। लोगों को पट्टे मिल रहे यहां क्यों नहीं मिल रहे। अन्य राज्यों की बात करते हैं तो अन्य राज्यों की बराबरी भी करें 18लाख लोगों का छत छीनने वाली कोई सरकार है तो वह भूपेश बघेल सरकार है और उसके विरोध में जो लोग आंदोलन कर रहे हैं उन्हें जेलों में डाल रहे हैं। इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि जब तक हम इस सरकार को उखाड़ कर फेंक नहीं देंगे तब तक हम सड़कों की लड़ाई लड़ते रहेंगे, जेल भरते रहेंगे।
बृजमोहन अग्रवाल के इस विवादित बयान के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है।
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बृजमोहन अग्रवाल के विवादित बयान पर कहा सत्ता हाथ से जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता बौखला तो गए थे लेकिन अभद्र और अशिष्ठ भी हो गए हैं। यह अब पता चल रहा है। बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा कांग्रेसी नेताओं के बारे में प्रयोग किये गए शब्द बेहद ही आपत्तिजनक है। कांग्रेस पार्टी उनके शब्दों पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करती है और हम उनसे अपेक्षा करते हैं कि वह अपने शब्दों के लिए माफी मांगे।