छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
BREAKING : जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन में देरी को लेकर विधानसभा में बीजेपी का हंगामा, सदन का किया वॉक आउट

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के आज पहले दिन की कार्रवाई शुरू हो गई है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कई सवाल उठाए गए साथ ही विपक्ष ने भी मुद्दों को लेकर सवाल दागे। वहीं जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन में देरी को लेकर विधानसभा में बीजेपी ने हंगामा किया और बीजेपी ने राज्य सरकार पर केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही का भी आरोप लगाया। वहीं बीजेपी ने सदन का वॉक आउट किया।
बता दें कि जल जीवन मिशन के काम में देरी को लेकर राज्य विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया। प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने मामला उठाया। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही का आरोप लगाया। इसके साथ ही बीजेपी ने सदन से वॉक आउट किया।