BREAKING: दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18 हुक्का बारों में दबिश, भारी मात्रा में हुक्का पॉट और अन्य सामग्री जब्त

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद प्रदेश भर के हुक्काबारों में पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई जारी है। कल देर रात राजधानी रायपुर पुलिस ने कई हुक्का बारों में छापामारा था तो वहीं आज दुर्ग पुलिस की टीम ने आज दुर्ग-भिलाई के 18 कैफे में दबिश दी। इस दौरान पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में हुक्का पॉट और तम्बाकू पदार्थ जब्त किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने हुक्का कैफे को सील कर दिया है। READ MORE:RAIPUR BREAKING: सीएम के सख्त निर्देश के बाद पुलिस का एक्शन, राजधानी के कई हुक्का बारों में धड़ाधड़ कार्रवाई
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को IG-SP की कॉन्फ्रेंस में नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। साथ ही हुक्काबार पर भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिये थे। जिसके बाद से लगातार पुलिस द्वारा दबिश देकर हुक्का बारो पर कार्रवाई की जा रही है.