
तेलंगाना के मेडक से सांसद और आगामी विधानसभा चुनाव में दुब्बाका से बीआरएस उम्मीदवार कोथा प्रभाकर रेड्डी पर सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान चाकू से हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में चुनाव प्रचार के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने रेड्डी पर हमला किया।
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने रेड्डी के पेट में चाकू मारा है। आनन-फानन में प्रभाकर रेड्डी को गजवेल अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद उन्हें देखते हुए उन्हें हैदराबाद के अस्पताल में शिफ्ट किए जाने की संभावना है।
रेड्डी पर हमला करने वाले हमलावर को भीड़ ने जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी की पहचान चेप्पयाला विला के राजू के रूप में हुई।