
नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने सेवादल के मुख्य संगठकों की नियुक्ति की है. जिसमें छत्तीसगढ़ पीसीसी सेवादल के मुख्य संगठक अरुण ताम्रकार बनाए गए हैं. अरुण ताम्रकार के साथ ही अन्य 4 राज्यों के पीसीसी/आरसीसी में सेवादल के मुख्य संगठकों की नियुक्ति की गई है.
मंगलवार को देर शाम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने प्रेस रिलीज़ जारी किया है. जिसमें पीसीसी/आरसीसी में सेवादल के मुख्य संगठकों की नियुक्ति की गई है. जारी प्रेस रिलीज के अनुसार सतीश मनचंदा मुंबई आरसीसी सेवादल, अरुण ताम्रकार छत्तीसगढ़ पीसीसी सेवादल, दीप बयन असम पीसीसी सेवादल, विजय शर्मा जम्मू-कश्मीर पीसीसी सेवादल, पूनम चौहान हरियाणा पीसीसी सेवा दल के मुख्य संगठक नियुक्त किए गए हैं.