
रायपुर। राजधानी के ढेबर सिटी में एक अकाउंटेंट ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को मौके से कोई सुसाडल नोट नही मिला है. शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच में पुलिस जुट गई है. यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का मामला है.
मामले में जानकारी देते हुए पुरानी बस्ती थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक का नाम संजय माहेश्वरी है, जो कि पेशे से एक अकाउंटेंट है। जिसकी लाश उसी के घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। लाश दो दिन पुरानी है जिसकी वजह से मृतक के शरीर से खून निकलने लगा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।