
रायपुर। शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्र जारी है। भक्त मां की आराधना में लीन हैं। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। यहां हम मां दुर्गा के 108 नाम बता रहे हैं। नवरात्र के दौरान दिन में एक बार इनका पाठ करने से मनचाहा फल मिलता है।
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के नियमों के कारण इस बार मंदिरों में अधिक भीड़ नहीं है। लोग घर में रही रहकर साधना कर रहे हैं। इन दिनों में भक्त गण पाठ पूजा-अर्चना, आराधना के साथ पुण्य लाभ के साथ सिद्घियां प्राप्त करने के अभिष्ठ योग हैं। देवी का आह्वान लाल पुष्प और अक्षत से करना श्रेष्ठ होता है। देवी को गुड़हल के लाल फूल, लाल चुनरी, लाल झंडा विशेष प्रिय है। नवरात्री के दिनों में पाठ, अनुष्ठान, हवन आदि रात्री के समय करने से विशेष फल मिलता है। नवरात्री के नौ दिनों में सुबह से लेकर देर रात्री तक भक्तों का उत्साह चरम पर होता है जगह जगह मां के जयकारे गूंजते हैं।
ये मंत्र रोज पढ़ें
- ऊँ महाविद्यायै नमः ।
- ऊँ जगन्मात्रे नमः ।
- ऊँ महालक्ष्म्यै नमः ।
- ऊँ शिवप्रियायै नमः ।
- ऊँ विष्णुमायायै नमः ।
- ऊँ शुभायै नमः ।
- ऊँ शान्तायै नमः ।
- ऊँ सिद्धायै नमः ।
- ऊँ सिद्धसरस्वत्यै नमः ।
- ऊँ क्षमायै नमः ।
- ऊँ कान्त्यै नमः ।
- ऊँ प्रभायै नमः ।
- ऊँ ज्योत्स्नायै नमः ।
- ऊँ पार्वत्यै नमः ।