छत्तीसगढ़ब्यूरोक्रेट्सब्रेकिंग न्यूज़
प्रदेश के इस जिले में रिश्वत लेते पकड़ाया स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी

अम्बिकापुर। सूरजपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने लिपिक को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम की कार्यवाई जारी है। एसीबी के अधिकारी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दे रहे है पूरी कार्यवाई के बाद जानकारी देने की बात कही जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक सेवानिवृत्त भृत्य से सहायक ग्रेड 3 गिरवर कुशवाहा के द्वारा रकम मांगने पर भृत्य ने शिकायत की थी। एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से रकम देकर भृत्य को अस्पताल भेजा था जैसे ही लिपिक ने रकम ली वैसे ही टीम के सदस्यों ने उसे धर दबोचा।विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।