धमतरी में मेयर पद पर बीजेपी की जीत पक्की, कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन निरस्त
धमतरीः धमतरी से बीजेपी प्रत्याशी जगदीश रामु रोहड़ा की जीत पक्की हो गई है। निर्वाचन पदाधिकारी ने धमतरी नगर निगम में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन निरस्त कर दिया है। बीजेपी के आपत्ति के बाद प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। दरअसल बीजेपी ने आपत्ति दर्ज की थी कि विजय गोलछा नगर निगम के ठेकेदार है और 1956 की धारा 17 बी (ड) में लिखे प्रावधान का हवाला देते हुए कहा था कि यदि कोई नगर निगम का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभार्थी है तो वो महापौर का चुनाव लड़ने के योग्य नही माना जा सकता।
अपर कलेक्टर इंदिरा देवरानी ने बताया कि महापौर के लिए 14 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन प्रस्तुत किया था, समीक्षा के बाद 12 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन स्वीकृत हुए है। एक अभ्यर्थी विजय गोलछा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र भरा था जिनका नामांकन अब विचार के बाद निरस्त कर दिया गया है। बता दें कि चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, धमतरी निगम में महापौर पद के लिए 19 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं, पार्षद पद के लिए 165 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। निगम के कुल 40 वार्डों में कड़ी टक्कर है।