भाजपा का संकल्प पत्र जारी, लाडली बहनों को पक्के मकान, आदिवासी बहुल जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि संकल्प पत्र से पहले सभी को दीपावली की सभी को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ मेनिफोस्टो की महत्वा घटती गई है क्योंकि राजनीतिक दलों ने घोषणा पत्र के जरिए झूठ बोला है। बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो घोषणा पत्र को अपना रोडमैप मानती है। उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी का सबसे बड़ा मकसद है गरीब कल्याण।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने टिप्पणी करते हुए कहा कि नरक चतुर्दशी के दिन बीजेपी अपना घोषणा पत्र क्यों ला रही है? सही मायने में कांग्रेस को हमारे परंपरा का ज्ञान नहीं है। आज ही के दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर का वध कर 16 हजार बहनों को मुक्त कराया था। उन्होंने कहा कि मेरे मन में संतोष का भाव है क्योंकि हमने जो सोचा था और जो कहा था उसे पूरा करने की पूरी कोशिश की है। हमने जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं।
घोषणा पत्र की अहम बातें
गेहूं 2700 और धान 3100 रुपए क्विंटल खरीदेगी बीजेपी
तेंदूपत्ता 4000 प्रति मानक
विंध्य एक्सप्रेस, मध्य भारत एक्सप्रेस
रीवा और सिंगरौली में एयरपोर्ट
ग्वालियर और जबलपुर में भी मेट्रो
लाडली बहनों को पक्के मकान दिए जाएंगे।
हर ST ब्लॉक में खुलेगा मेडिकल कॉलेज।
गरीब परिवार के बच्चों के लिए 12वीं तक की शिक्षा फ्री।
गरीब कल्याण अन्न योजना में चावल-गेहूं-दाल के साथ सरसों तेल, शक्कर देंगे।
एमपी में बनाएंगे 13 सांस्कृतिक लोक।
3 लाख करोड़ रुपए आदिवासी कल्याण के लिए।
ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए योजना, 15 लाख महिलाओं को मिलेगा फायदा
450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा।