रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में धर्मांतरण के विरोध में आज सुबह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने प्रभात फेरी निकाली, यह रैली शहर के हर वार्डों में आयोजित की गई। वहीं भाजपा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि धर्मांतरण मामले पर सरकार एकपक्षीय कार्रवाई की है.
भाजपा की इस रैली को लेकर रायपुर नगर निगम भाजपा नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि धर्मांतरण को लेकर शहर की जनता आक्रोशित है, इसलिए भूपेश सरकार के विरोध में आज शहर के सभी 70 वार्डों में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया है. प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों तक यह संदेश देना चाहते हैं कि किसी भी धर्म का अपमान ना करें और किसी का भी धर्म परिवर्तन ना करवाए.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीते दिनों भाजपा के कार्यकर्ताओं ने धर्म की रक्षा की तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, कुछ लोगों पर केस भी दर्ज है, लेकिन जो धर्मांतरण के कार्य में लिप्त है, जो दूसरों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई नहीं हुई. इन्हीं वजहों से प्रदेश में धर्मांतरण बढ़ता चला जाएगा. मीनल चौबे ने कहा प्रभात फेरी के माध्यम से भूपेश सरकार को चेतावनी देना चाहते है कि यदि ऐसी ही गतिविधियां रही तो शहर की जनता उनके खिलाफ आंदोलन करेगी.