छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर BJP की बैठक शुरू, समितियों और कोर कमेटी के सदस्यों से वन टू वन चर्चा

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की मैराथन बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज सुबह से ही बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में बैठक हो रही है. जिसमें निकाय चुनाव के लिए गठित किए गए समितियों और कोर कमेटी के सदस्यों के साथ वन टू वन चर्चा हो रही है.
आपको बता दें कि भाजपा इलेक्शन कमेटी, मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशियों के लिए नाम तय करेगी वहीं संभागीय समिति नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए नामों का चयन करेगी। मेयर पद के लिए तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर चर्चा की जा रही है।