विधानसभा चुनाव के लिए BJP की चौथी लिस्ट जारी, मुख्यमंत्री इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है। सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीखों के ऐलान के ठीक बाद बीजेपी ने चौथी सूची में 57 उम्मीदवारो के नाम की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी से चुनाव लड़ेंगे, वहीं, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले तीन अलग-अलग सूचियों में 79 उम्मीदवारों की घोषणा की है। स प्रकार भाजपा ने अब तक राज्य की कुल 230 में से 136 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
मध्य प्रदेश में इतने हैं मतदाता
मध्य प्रदेश में अगर मतदाताओं की बात करें तो यहां कुल 5.52 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 2.85 करोड़ पुरुष वोटर, 2.67 करोड़ महिला वोटर हैं। जबकि 18.86 लाख वोटर ऐसे हैं जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं 80 से ज्यादा उम्र के वोटर्स की संख्या 7.12 लाख है। इसके अलावा सौ साल के उम्र के मतदाताओं की संख्या 6,180 है। वहीं सर्विस वोटर्स की बात करें तो इनकी संख्या 75,426 है।