
रायपुर। भाजपा के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक श्रीचंद सुंदरानी की तबीयत पिछले दो दिनों से खराब थी. कोरोना के लक्षण नजर आने पर उन्होंने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया था. एक दिन पहले ही उन्होंने RT PCR टेस्ट कराया और अब रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
श्रीचंद सुंदरानी ने सोशल मीडिया में जानकारी देते हुए कहा, आज मैंने कोरोना जांच कराई रिपोर्ट अभी थोड़ी देर पहले आई है मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव है. हालांकि पिछले 2 दिनों से किसी से नहीं मिला पर फिर भी जो मेरे संपर्क में आए हो वे अपना ख्याल जरूर रखें। मैं उनके स्वस्थ रहने की प्रार्थना ईश्वर से करता हूं. आप लोगों ने सदैव मुझे शुभकामनाएं दी है. आगे भी आपका प्यार आशीर्वाद शुभकामनाएं बनी रहे.
मंत्री गुरु रूद्र कुमार और 8 स्टाफ
छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि विगत दिनों मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपना कोविड टेस्ट कर लें। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और आवश्यक न होने पर घर से ना निकलें।”
दरअसल शनिवार को पीएचई मंत्री दुर्ग जिले में महापौर-सभापति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले थे लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए। जिसके बाद रायपुर के सरकारी आवास कार्यालय में पूरे स्टाफ के साथ कोविड टेस्ट कराया। एंटीजन टेस्ट में किसी भी स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई लेकिन आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में मंत्री गुरु रूद्र कुमार के साथ स्टाफ के 8 कर्मचारी पॉजिटिव मिले।