बीजेपी कार्यकर्ताओं को कुछ ना कुछ काम तो देना पड़ेगा, घोटालों की बारात पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मंगलवार को घोटाले की बारात निकाली, जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं को कुछ ना कुछ काम देना पड़ेगा और वो ये काम भी बेमन से कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में इनके लिए कोई गुंजाइश नहीं है।
सीएम ने कहा कि मजदूर से लेकर व्यापारी तक सभी के आय में हमने वृद्धि की है। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हमने काम किए हैं, नए स्कूल खुले, पुराने स्कूलों का रिनोवेशन हो रहा है। नए कॉलेज, यूनिवर्सिटी और चार मेडिकल कॉलेज खुल गए।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमने स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, सड़क और पुल-पुलिया का निर्माण बस्तर से लेकर सरगुजा तक किया है। संस्कृति को भी बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं तो भाजपा के पास जगह कहां है। वे गोठान गए थे, वहां वे गाय नहीं वोट खोजने गए थे। उनके लिए राम केवल वोट का माध्यम है उसके अलावा उनको कोई मतलब नहीं है।