
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बलौदाबाजार जिले के सोनाखान में शहीद वीरनारायण सिंह के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धाँजलि अर्पित करने पहुंचे, इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए सोनाखान वाशियों को एक बड़ा तोहफा दिया है।
सीएम बघेल ने सोनाखान में आयोजित कार्यक्रम में राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर शहीद वीरनारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने सोनाखान को तहसील बनाने की घोषणा की है।