
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी 26 तारीख को विधानसभा का घेराव करेगी। यह निर्णय आज भाजपा रायपुर जिला की आवश्यक बैठक में लिया गया। भाजपा जिला प्रभारी खूबचंद पारख ,जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ,भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष की उपस्थिति में रायपुर जिला कार्यालय एकात्म परिसर में बैठक संपन्न हुआ।
भारतीय जनता पार्टी की आज की बैठक को लेकर रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि बीजेपी जिले के पदाधिकारी और मंडल के अध्यक्षों को भी बुलाया गया। आगामी कार्यक्रमों को लेकर और पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा किया गया।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी रायपुर शहर जिला इकाई ने तय किया है कि 26 तारीख को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इसका मुख्य मुद्दा शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था, हत्या, लूट, आए दिन चाकूबाजी की घटना और नशीले पदार्थों का व्यापार को लेकर बीजेपी प्रदर्शन करने जा रही है।