
रायपुरः पूर्व सीएम भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष डां.चरण दास महंत समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के महाकुंभ नही जाने और विधानसभा अध्यक्ष के आमंत्रण अस्वीकार करने पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक कार्टून जारी किया है जिसमें पूर्व सीएम समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता चर्च जाते दिखाए गए है लेकिन महाकुंभ से उन्होंने परहेज किया है। बीजेपी ने अपने ट्वीट में लिखा हैः-
राग आलाप विशेष धर्म का, हिंदू से मुख मोड़े भूपेश।
हिंदुओं के पीठ में छुरा घोंपे यही कांग्रेस विशेष।।