बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री धर्मांतरण के खिलाफ पदयात्रा कर रहे हैं, जिसे लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम की धर्मांतरण के खिलाफ यात्रा से कांग्रेस घबराई हुई है। कांग्रेस और दीपक बैज हमेशा धर्मांतरण के पक्षधर रहे है और बीजेपी धर्मांतरण के खिलाफ रही है। कांग्रेस के तरफ से बयान आया है कि धीरेंद्र शास्त्री को मोदी से मिलकर धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनना चाहिए, लेकिन यही कांग्रेस कानून के ऊपर विश्वास नहीं करती है, जिसका ताजा उदाहरण बलरामपुर, बलोदा बाजार जैसी घटनाओं में देखने को मिला है और अब कांग्रेस संतो को सलाह दे रही हैं। धर्मांतरण का समर्थन कांग्रेस के लिए सही है, लेकिन यह देश की जनता के लिए सही नहीं है। इसीलिए भाजपा इस धर्मांतरण के खिलाफ चल रही पदयात्रा का समर्थन करती है।
मेकाहारा अस्पताल में भड़की आग, ऑपरेशन थियेटर में तड़पता रहा मरीज