
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ से चलने वाली 22 ट्रेनों को रेल मंत्रालय ने रद्द कर दिया था। जिसको लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से ट्रेनों को बहाल करनी की बात की थी। जिसके बाद देर शाम रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़-समता एक्सप्रेस समेत 6 यात्री ट्रेनें बहाल करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में रेल मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। ये ट्रेनें अब पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही चलेंगी।
रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18237/18238, विशाखापट्नम निजामुद्दीन विशाखापट्नम समता एक्सप्रेस 12807/12808 और सिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबाद 12771/12772 को बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि रद्द ट्रेनों के संचालन के लिए कांग्रेस ने डीआरएम आफिस के बाहर प्रदर्शन किया। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में कई दिग्गज कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने दफ्तर का घेराव किया और ट्रेन बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्रेनों के संचालन के संबंध में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बात की जिसके बाद रेलवे ने 3 जोड़ी ट्रेनों फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।