रायपुर- भाजपा विधायक दल की बैठक आज सोमवार को होने वाली है.किस मुद्दे पर कौन क्या बोलेगा, इसको लेकर बैठक में आज चर्चा होगी. भाजपा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है. वही कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भाजपा के पास मुद्दों की कमी है.भाजपा ने सत्र की घोषणा के बाद से ही तैयारी शुरू कर दी थी.
आगे कहा कि इस समय सबसे बड़ा मुद्दा धान खरीदी का है.एक तो सरकार ने माह भर देर से धान खरीदी प्रारंभ की है.इसके कारण किसानों को बहुत नुकसान हुआ है.असमय बारिश के कारण किसानों का धान खराब हो गया है. प्रदेश सरकार को इसका मुआवजा देना चाहिए। वही भाजपा ने आगे कहा कि बारदाने की कमी को लेकर पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है.