छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़
ऋचा जोगी जाति प्रमाण पत्र मामले में राज्य सरकार ने मांगा समय, अब हाईकोर्ट में जनवरी के पहले सप्ताह में होगी सुनवाई

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र मसले को लेकर जिला स्तरीय छानबीन समिति की विधिक अधिकारिता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई जनवरी के पहले हफ्ते के लिए टल गई है। राज्य ने बहस के लिए समय की माँग की जिसे हाईकोर्ट ने दे दिया। ऋचा जोगी की ओर से पेश याचिका उनके जाति को लेकर दिए गए निष्कर्ष को चुनौती देती है। याचिका में जिला छानबीन समिति के विधिक अधिकारिता पर गंभीर प्रश्न खड़े किए गए हैं।
हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच वन जिसमें चीफ जस्टिस रामचंद्र और जस्टिस पी पी साहू शामिल हैं, ने इस प्रकरण की सुनवाई की, जहां राज्य ने बगल के लिए समय माँगा। राज्य की ओर से तर्क महाधिवक्ता देंगे। राज्य के अतिरिक्त समय देने के आग्रह को हाइकोर्ट ने स्वीकार लिया। अब इस मामले की सुनवाई जनवरी के पहले हफ्ते में होगी।