केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे हैं, जहाँ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर बीजेपी के तमाम पदाधिकारी और विधायक मौजूद रहे थे, जानकारी के अनुसार JP नड्डा बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर जाएंगे. जहां नड्डा संगठन का महापर्व सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे. साथ ही पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे.बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेशाध्यक्ष किरण देव सहित पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा देर रात दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
डिप्टी-कमिश्नर के साइको बेटे पर युवती की अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप