हिमाचल प्रदेश के मंडी से पहली बार जीतकर आयी बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा में गुरुवार को अपना पहला सवाल पूछा. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश की कला शैलियों के विलुप्त होने को लेकर सवाल किया. कंगना ने हिमाचल की काठ कुणी कला शैली को लेकरकहा, ‘यह धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है. इसे संरक्षित करने की जरूरत है. ‘इन कला शैली को बचाए रखने के लिए क्या काम हो रहा है. उन्होंने ये भी कहा, ‘ हिमाचल प्रदेश के भेड़ और याक की ऊन के स्वैटर,जैकेट और शॉलों की मांग विदेशों में बहुत ज्यादा है. ऐसे में इसे बढ़ावा देने के लिए क्या किया जा रहा है.
इसके अलावा बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हिमाचल के संगीत के विलुप्त होने का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा, ‘स्पीति और किन्नौर की ट्राइबल जातियों की आर्ट फॉर्म विलुप्त हो रही है. ऐसे में उनके लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं.’
रजिस्ट्री में भ्रष्टाचारियों का खेल खत्म, वित्त मंत्री OP Chaudhary ने कर दिया बड़ा ऐलान..