रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव होने वाले है जिसको देखते हुए के भाजपा और कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है, और एक दूसरे पर निशाना भी साध रही है, इसी बीच पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार पूरे तरीके से दिवालिया हो चुकी है, जिसको चलते व्यापारियों को डरा कर डॉक्यूमेंट चेक के नाम पर वसूली बाजी कर रही है। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था के ऊपर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार कानून व्यवस्था को तो सुधार नहीं पा रही है। इसके अलावा सरकार के विधायक जनता का गला पकड़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दक्षिण विधानसभा चुनाव में अभी 3 दिन बाकी है, तीन दिनों में कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंकने वाली है। रुझानों से यह साफ है कि दक्षिण विधानसभा की हवा बदलने वाली हैं।
रायपुर के घाटों में छठ महापर्व की बिखरी छठा,डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य