दोस्ती में उधार लिया गया पैसा अगर समय पर वापस न किया जाये तो वो पैसा दोस्ती में खासा दरार दाल सकता है, इसका सीधा सीधा उदाहरण बीजेपी के दो नेता रायपुर की सड़को पर देते हुए नजर आ रहे है. ये ताजा मामला रायपुर के कटोरा तालाब का है, जहाँ पैसों की लेनदेन को लेकर बीजेपी नेता आपस में भिड़ गए, दोनों पक्षों ने सड़क पर ही एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाना शुरू कर दिया। जिससे एक नेता का सिर फूट गया।और वो लहूलुहान हो गया। इस दौरान नेता = की मां बीच-बचाव करने आई, तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की हुई। इस घटना का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
इस मामले में जिसकी पिटाई की गयी उसका नाम राहुल चंदनानी है, जो की BJYM के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। वह कटोरा तालाब क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी है। वहीं सचिन मेघानी भारतीय जनता पार्टी झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष के पद पर हैं। इस मामले में पुलिस ने करण बजाज, सचिन मेघानी, संदीप मेघानी, दीव्यांश सक्सेना, कमल पारेख, याकूब गनी, मनोज जोशी और नितेश कुमार पर FIR दर्ज की गई है।
स्वाइन फ्लू ने प्रदेश में बढ़ाई टेंशन, स्वास्थ्य मंत्री ने इलाज को लेकर कही ये बात