प्रदेश में लगातार बढ़ रहा संक्रमण, एक भाजपा नेता समेत रायपुर सेंट्रल जेल में 60 से ज्यादा कैदी पाॅजिटिव मिले

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इस पर उन्होंने अपना टेस्ट कराया था। इसके बाद उन्हें एम्स रायपुर में भर्ती किया गया है। वहीं उन्होंने संपर्क में आए सभी लोगों से आइसोलेट होने और टेस्ट कराने का भी अनुरोध किया है।
रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को राखी बांधने के लिए उनकी बहनें सुबह से ही पहुंच गई है। हालांकि महिलाओं को जेल परिसर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। बाहर का गेट बंद कर दिया गया है और वहीं लिफाफे में डालकर उनसे राखियां ली जा रही हैं। बताया जा रहा है कि जेल में कोरोना संक्रमण के चलते एक कैदी की मौत हो गई है। जबकि 60 से ज्यादा पॉजिटिव मिले हैं।
वहीं कोरोना संक्रमण के चलते राजभवन सचिवालय को 7 दिनों (9 अगस्त तक) के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही अधिकारी और कर्मचारी भी क्वारैंटाइन हो गए हैं। राजभवन में दो सुरक्षाकर्मी सहित 3 लोगों की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई थी। राजभवन को सैनिटाइज कर आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।