
रोमी सिद्दीकी/अम्बिकापुर। वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक दुबे व कैलाश मिश्रा ने अंबिकापुर के विधायक व कैबिनेट मंत्री टी एस सिंह देव के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के अध्यक्ष राकेश गुप्ता के फार्म हाउस में गत दिवस हुए एक दुर्घटना में एक मजदूर के मौत के बाद हुए एफआईआर की जांच के बनाए गए एक कमेटी को राजनैतिक कमेटी बताते हुए राज्यपाल से कैबिनेट मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। उक्त बातें उन्होंने स्थानीय होटल पंचानन में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। आलोक दूबे ने यह भी कहा कि इस संबंध में उन्होंने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महोदय को एक ज्ञापन भी भेजा है अगर इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है तो वो माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ में एक याचिका भी दायर करगे।
उन्होंने ने यह भी कहा कि मंत्री टीएस सिंहदेव ने जो शपथ लिया संविधान की रक्षा का पद एवं गोपनीयता का इसके बावजूद अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर एक राजनीतिक कमेटी बनाकर एक अतिसंवेदनशीलता मामला जिसमें एक आदिवासी युवक की मौत हुई है, पत्र लिखकर विवेचना को प्रभावित करने का प्रयास किया है।
वही शिक्षक से भाजपा नेता बने कैलाश मिश्रा ने कहा कि ग्राम करजी में हुई एक मौत के संबंध में कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव के द्वारा एक राजनीतिक कमेटी बनाकर जांच करने के लिए जो पत्र लिखा है वह अवैधानिक है। उन्होंने ने अपने पद का दुरूपयोग किया है। जिसके विरोध में हमने राज्यपाल को पत्र लिखकर मंत्री की बरखास्तगी की मांग की है। कैलाश मिश्रा ने यहा भी कहा कि जिले में इससे पहले भी कई घटनाएं हुई हैं जिसमें लोगों की मौत हो गई लेकिन किसी घटना में मंत्री टीएस सिंहदेव के द्वारा कोई पत्र नहीं लिखा गया लेकिन इस घटना में पत्र लिखकर जांच कमेटी बनाना कही ना कही जांच को प्रभावित करने का प्रयास है।